Bank Of Baroda Online Account Open : सिर्फ 5 मिनट में आधार कार्ड से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जीरो बैलेंस पर ऑनलाइन खाता खोले
Bank Of Baroda Online Account Open सिर्फ 5 मिनट में आधार कार्ड से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जीरो बैलेंस पर ऑनलाइन खाता खोले : डिजिटल होती दुनिया में बैंक अकाउंट का होना बहुत ही जरूरी है. सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की राशि सीधे बैंक में प्राप्त होती है, ऐसे में व्यक्ति के पास बैंक खाता होना बेहद जरूरी हो जाता है. यहाँ हम आपको Bank Of Baroda Open Zero Balance Account अपने मोबाइल फोन से घर बैठे अकाउंट खोलने की प्रक्रिया बताएंगे. Bank Of Baroda Online Account Open करने के लिए आपको बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है, आप घर बैठे आसानी से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हैं.
Bank Of Baroda Zero Balance Account Open
बैंक ऑफ बड़ौदा-Bob Corporate Banking एक अच्छी बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ भरोसेमंद भी है और एक सरकारी बैंक है. सभी Bank Online Account Open करने की सुविधा प्रदान करते हैं, ऐसे ही बैंक ऑफ बड़ौदा भी ऑनलाइन घर बैठे बैंक में खाता खुलने की सुविधा देता है. अगर आपका बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट नहीं है और आप बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं, तो आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठे Bank Of Baroda Zero Balance Online Bank Of Baroda Online Account Open Account Open कर सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता खुलाना बेहद ही आसान है.
Document Required For An Online Opening Account On Bank Of Baroda
अगर आपने मन बना लिया है कि आप Bank Of Baroda Zero Balance Account Open चाहते हैं तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी, जिन्हें आप ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने पास अवश्य रखें. नीचे Bank Of Baroda online zero Bank Of Baroda Online Account Open Balance account Opening करते समय आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई है:-
- PAN Card
- Aadhar Card
- Operational Mobile Number Registered With Aadhar No
- Valid Email ID
- Internet, Camera & Microphone Enabled Mobile Devices
- Enable The Browser Location Of The Device Used For Account Opening.( Setting> Type Location In Search Setting>Site Setting> Location> Allow) And Allow When Prompted.
- This Account Can Be Opened By Resident Indian Individuals ( Having No Political Exposure) Aged 18 Years And Above
- This Facility Is For Customers Who Do Not Have An Account With Bank
- You Should Be In A Well-Lit Area With Good Network
How To Open Bank Of Baroda Online Zero Balance Account
Bank Of Baroda Online Zero Balance Account Open करने के लिए कुछ आसान स्टेप नीचे दिए गए हैं जिन्हें फॉलो कर आप घर बैठे आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना अकाउंट खोल सकते हैं:-
- BOB Online Account Open के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है.
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर “Accounts” के सेक्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Savings Account में “Baroda Advantage Savings Account” के लिंक पर क्लिक करें.
- Open Now पर क्लिक करे.
- Bank Of Baroda Online Account Open के लिए आपको कुछ इंस्ट्रक्शन दिए जाएंगे, जिन्हें पढ़कर आप YES पर क्लिक करें.
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें बेसिक जानकारी(Basic Details) भरनी है जैसे आपका मोबाइल नंबर ईमेल एड्रेस आदि और NEXT पर क्लिक कर देना है.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर डालना है.
- आपकी आधार नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिससे आपको डालकर वेरीफाई कर लेना है. इसके बाद NEXT पर क्लिक करें
- इसके बाद आपके आधार कार्ड में जो कंपलीट डीटेल्स होगी फुल डिटेल्स ऑटोमेटिक आपके सामने खुल जाएगी.
- इसके बाद आपको अपनी ब्रांच सेलेक्ट करनी है और “Proceed“ पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपकी “Personal Details” भरनी है.
- अगले पेज में बैंक ऑफ बड़ौदा की सर्विसेज का चयन करना है. आप सभी सर्विसेज का चयन कर सकते हैं. और Proceed पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके सामने आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारियों का प्रीव्यू आ जाएगा. आप सभी जानकारी को अच्छे से चेक करें और सबमिट एप्लीकेशन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Video KYC के लिए आपको डेट और टाइम का चयन करना है. और शेड्यूल वीडियो केवाईसी पर क्लिक करना है.
- डाली गई डेट और समय पर आपको Video KYC कंप्लीट करनी होगी.
- इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड को वीडियो केवाईसी के दौरान अपने पास रखना होगा.
- वीडियो केवाईसी में आपकी सभी जानकारी वेरीफाई करने के बाद आपका अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में खोल दिया जाएगा.
- इसके बाद आपको Email और SMS के द्वारा आपके अकाउंट नंबर और बैंक डिटेल भेज दी जाएगी
महत्वपूर्ण लिंक्स
बैंक दे रहा है 5 मिनट मे 50,000 का लोन | Click Here |
Open Bank Of Baroda Online Account | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Website | Click Here |