Bajaj Platina 110, जबरदस्त फीचर्स और भरपूर माइलेज से Hero Splendor को देंगी टक्कर
New Bajaj Platina 110 ABS 2023 : नए चार्मिंग लुक में मार्केट में भूचाल मचाने आ रही Bajaj Platina 110, जबरदस्त फीचर्स और भरपूर माइलेज से Hero Splendor को देंगी टक्कर। देश के प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं में शामिल बजाज की ओर से 110 सीसी के सेगमेंट में प्लेटिना को नए सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। बजाज प्लेटिना 110cc सेगमेंट में सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम फीचर के साथ आने वाली यह पहली और एकमात्र मोटरसाइकिल है। बजाज प्लेटिना 110 में बेहतरीन लुक में देखने को मिल जाती है।
बजाज प्लेटिना 110 ABS बाइक में बेहतरीन लुक दिया गया है
लुक और डिज़ाइन की बात करे तो Bajaj Platina 110 बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क देखने को मिलता है। बजाज प्लेटिना बाइक के पिछले हिस्से यानी रियर पार्ट में दो स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्वर लगा हुआ मिल जाता है। इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। बजाज प्लेटिना 110 बाइक के अगले हिस्से में डिस्क ब्रेक लगा है और पिछला हिस्सा ड्रम ब्रेक से लैस से देखने को मिल जाता है।
बजाज प्लेटिना 110 ABS बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फीचर्स शामिल किये गए है
फीचर्स की बात करे तो Bajaj Platina 110 बाइक में एलईडी DRL के साथ हैलोजन हेडलैंप यूनिट, 17 इंच के व्हील देखने को मिल जाते है। बजाज प्लेटिना बाइक में जबरदस्त कैपेसिटी के साथ 11 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है, जो राइडर को लॉन्ग रेंज तक जाने की सुविधा देता इसके अलावा इस बाइक में एक आरामदायक सीट, लॉन्गर फ्रंट एंड रियर सस्पेंशन, ABS इंडिकेटर के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर इंडिकेटर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
बजाज प्लेटिना 110 ABS बाइक में एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टिड इंजन दिया है
New बजाज Platina 110 ABS बाइक में 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टिड इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 8.6 bhp की पावर और 9.81 nm का टॉर्क जनरेट सपोर्ट करता है। बजाज प्लेटिना 110 बाइक में 5-गियर वाले ट्रांसमिशन सपोर्ट देखने को मिल जाता है। बजाज प्लेटिना ABS में जबरदस्त माइलेज देखने को मिल जाता है।
बजाज प्लेटिना 110 ABS बाइक की कीमत
कीमत की बात करे तो Bajaj प्लेटिना 110 ABS बाइक की एक्सशोरूम कीमत 72,224 रुपये रखी है। इसके अलावा बजाज प्लेटिना 110 ABS का मुकाबला हौंडा CD 110 ड्रीम और हीरो स्प्लेंडर प्लस जैसी बाइक्स के साथ मुकाबला देखने को मिल जाता है।