Agniveer Recruitment 2023: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में किए बड़े बदलाव, यहां देखें नई प्रोसेस
Agniveer Recruitment 2023: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है। भारतीय सेना अग्निवीरों की भर्ती के तीन चरणों की जानकारी दी गई है।
Agniveer Recruitment 2023: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है। भारतीय सेना के एक विज्ञापन में सेना में अग्निवीरों की भर्ती के तीन नई चरणों की जानकारी दी गई है। बल में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अब पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) देना होगा, इसके बाद फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होंगे।
अग्निवीर भर्ती की नई चयन प्रक्रिया
भारतीय सेना के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, इंडियन आर्मी में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में पहले नामांकित केंद्रों पर एक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) से गुजरना होगा, इसके बाद भर्ती रैलियों के दौरान फिजिकल फिटनेस टेस्ट और फिर मेडिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा।Agniveer Recruitment 2023
जानें क्यों हुए बदलाव
सेना ने बताया कि ऐसा बदलाव भर्ती रैलियों में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए किया गया है। अब ऑनलाइ प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही रैली मैदान में बुलाए जाएंगे।
इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
भारतरीय सेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर फरवरी मध्य यानी 14 फरवरी से शुरू होगी। सेना अग्निवीर भर्ती 2023 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कराएं ? इसके लिए एनिमेशन वीडियो वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। साथ ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा (CEE) के लिए वेबसाइट पर लिंक भी जारी किए जाएंगे जिन पर अभ्यर्थी टेस्ट का अभ्यास कर सकेंगे।Agniveer Recruitment 2023
पहले ऐसे हो रही थी अग्निवीरों की भर्ती
इससे पहले अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया नई से अलग थी। पहले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटेनस टेस्ट देना होता था। फिटनेस टेस्ट क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट होते थे, योग्य उम्मीदवारों को तब एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देना होता था और फिर फाइनल मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाती थी।