Aarya Commander: मात्र 2500 रुपये में घर ले जाएं Royal Enfield जैसी दिखने वाली यह EV बाइक, वजन भी कम
देखने में यह बाइक Royal Enfield की thunderbird को टक्कर दे रही है। बाइक में तीन ड्राइविंग मोड्स और इसका वजन मात्र 135 किलोग्राम है।
Aarya Commander: गुजरात की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी आर्या ऑटोमोबाइल्स नई EV बाइक Aarya Commander बाजार में लाने वाली है। देखने में यह बाइक Royal Enfield की क्रूजर बाइक thunderbird को टक्कर दे रही है। बाइक में तीन ड्राइविंग मोड्स और इसका वजन मात्र 135 किलोग्राम है।
सिंगल चार्ज में देगी 125 किलोमीटर तक की रेंज
बाइक में 4.4 kWh की बैटरी है जो 170Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा और सिंगल चार्ज में यह बाइक 125 किलोमीटर तक की रेंज देगी। इसकी बैटरी महज 5 घंटे में फूल चार्ज होगी। इसका वजन बुलेट से लगभग 50 किलो कम है। जिससे बाइक राइडर्स इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
यह है कीमत
कंपनी मात्र 2500 रुपये में इसकी बुकिंग ले रही है। बाकी रकम एक साल या इससे अधिक किश्तों पर देने की स्कीम दी जाएगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी शुरूअती कीमत Rs 1.60 लाख एक्स शोरुम रखी गई है। Aarya Commander
अप्रैल से डिलीवरी शुरू होगी
भारत दोपहिया बाजार में लगातार इलेक्ट्रक वाहन लॉन्च हो रहे हैं। इसी कड़ी में इस दमदार बाइक की एंट्री हुई है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को अगले माह आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी। वहीं, अप्रैल से इसकी डिलीवरी शुरू होगी। बाइक में 17 इंच का अलॉय व्हील, ट्यूबलेस टायर और डुअल सस्पेंशन शॉक ऑब्जर्वर हैं।
यह दमदार फीचर्स मिलेंगे
Aarya Commander बाइक में जीपीएस नेविगेशन, एयर-कूलिंग सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, USB चार्जिंग पोर्ट, टीएफटी कलर डिस्प्ले, रिवर्स असिस्ट और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इमरजेंसी कॉन्टैक्ट अलर्ट के साथ फॉल एंड क्रैश सेंसर है। बाइक में क्रूजर बाइक जैसा लुक और डिजाइन है। इसमें स्पिलट कुशन सीट, पैसेंजर फुट रेस्ट, डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल, राउंड शेप एलईडी हेडलाइट है। इसमें टेललाइट के साथ एलईडी टर्न सिग्नल लैंप्स दिए गए हैं।