1836 Ka Sikka: 1836 के इस दुर्लभ सिक्के को बेचकर कमाओ 10 करोड़ रुपए, Coin Buyer लगा रहे बोली यहां पर अभी
1836 Ka Sikka: 1836 के इस दुर्लभ सिक्के को बेचकर कमाओ 10 करोड़ रुपए, Coin Buyer लगा रहे बोली यहां पर अभी,दरअसल बहुत सारे लोग है जो कि पुराने नोट या सिक्कों को कलेक्ट (Coin Collections) करने का शौक रखते है और वे ऐसे दुर्लभ सिक्कों के लिए मुंह मांगी कीमत (Old Coins Value) देने के लिए तैयार हो जाते हैं।
1836 Ka Sikka: 1836 के इस दुर्लभ सिक्के को बेचकर कमाओ 10 करोड़ रुपए, Coin Buyer लगा रहे बोली यहां पर अभी अगर आपके पास यह सिक्का है तो आप भी लाखों के नही करोड़ो के बन सकते हो मालिक तुरंत ही बेचना है.
इस सिक्के की कीमत है करोड़ों में
जिस एक रूपये के सिक्के की हम बात कर रहे है वह सिक्का अंग्रेजों के जमाने का होना चाहिए। इसके साथ यह सिक्का 1885 का बना होना चाहिए। अगर आपके पास 1 रुपये का ऐसा सिक्का है, जिस पर सन् 1885 मुद्रित है। इसे आप ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) के लिए डाल सकते हैं। ऑनलाइन सेल में आप इस सिक्के पर 9 करोड़ 99 लाख रुपये तक जीत सकते हैं।
यहां पर चल रही नीलामी
आइए अब जानते हैं कि इसकी नीलामी कहां करनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में एक ऑनलाइन ऑक्शन (Online Auction of Coins) में 1 रुपये के सिक्के के बदले 10 करोड़ रुपये मिले हैं।
ऑनलाइन ऑक्शन (Online Auction For Coin Sell) में इस सिक्के को बेचने वाला शख्स मालामाल हो गया।
दरअसल इन सिक्कों को बेचने और खरीदने के लिए कई ऑनलाइन साइट्स प्लेटफॉर्म एवलेबल (online sites platform available) कराते हैं।
यहां चल रहा रजिस्ट्रेशन
(Registered)करना होता है। इसके लिए आपको ऑनलाइन साइट पर विजिट करना होगा। यहां आपको अपनी लॉग इन आईडी बनानी होगी।1836 Ka Sikka
इसके साथ ही आप नीलामी (Auction) के लिए आपको अपने सिक्के की फोटो शेयर (Online Coin Auction Registration) करनी होगी। बहुत से लोग एंटीक सामान (Antique Coin Sell) खरीदते हैं। कुछ लोग पुराने सिक्कों की तलाश में रहते हैं। वो अच्छी खासी मोटी रकम दे जाते हैं।
इसके अलावा नीचे दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़कर एडमिन को सिक्के की फोटो भेजकर भी कमा सकते है.