IND vs SL: विराट कोहली के पास दूसरे वनडे में सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

कोहली अब श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। कोहली का श्रीलंका के खिलाफ यह 9वां शतक है। उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर (8 शतक) को पीछे छोड़ा जिनके नाम पहले यह रिकॉर्ड दर्ज था।

IND vs SL: विराट कोहली के पास दूसरे वनडे में सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

 

स्पोर्ट्स डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शतक जड़ते ही विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली, श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरे वनडे मैच में भी कोहली पास सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

गौरतलब हो कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शतक जमाकर इतिहास रच दिया। कोहली ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर का 73वां जबकि वनडे करियर का 45वां शतक जमाया। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ने 87 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली।सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

kohli century

विराट कोहली के पास सचिन को पीछे छोड़ने का मौका

इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली अब श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। कोहली का श्रीलंका के खिलाफ यह 9वां शतक है। उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर (8 शतक) को पीछे छोड़ा, जिनके नाम पहले यह रिकॉर्ड दर्ज था।

ये भी पढ़े :-  आईपीएल 2023 में ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमें Retained खिलाड़ियों की लिस्ट के साथ तैयार है। Retained प्रक्रिया 15 नवंबर को पूरी हो चुकी है। इस साल सभी 10 टीमों द्वारा कुल 163 खिलाड़ियों को Retained किया गया है।

सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

इसके अलावा कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ने के मौका है। दरअसल, दूसरे वनडे मैच में अगर कोहली शतक लगाते हैं तो वह भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। पिछले मैच में शतक लगाते ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर के 20 शतकों की बराबरी कर ली। गुरुवार को अगर कोहली शतक लगाते हैं तो वह क्रिकेट के भगवान को पीछे छोड़ देंगे। सचिन ने 164 मैचों में 20 वनडे शतक जमाए थे। वहीं, कोहली ने 102वें मैच में अपने 20 वनडे शतक पूरे किए हैं।सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

kohli century

इन्होंने लगाए हैं अपनी सरजमीं पर इतने शतक 164 मैचों में 20 शतक – सचिन तेंदुलकर 102 मैचों में 20 शतक – विराट कोहली* 69 मैचों में 14 शतक – हाशिम अमला 153 मैचों में 13 शतक – रिकी पोंटिंग 110 मैचों में 12 शतक – रॉस टेलरबता दें कि गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 67 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत सीरीज जीतने उतरेगा तो श्रीलंका पलटवार करने को देखेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *