शाहरुख खान की पठान की एडवांस बुकिंग शुरू:बिके 1 लाख से ज्यादा टिकट, लगभग 10000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी फिल्म
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ अपनी रिलीज से कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में पठान की एडवांस बुकिंग शुरू गई है। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुलासा किया है कि एडवांस बुकिंग में 1,17,000 टिकट बिक चुके हैं।शाहरुख खान की पठान की एडवांस बुकिंग शुरू
तरण ने पठान को बताया बॉक्स ऑफिस सुनामी लोडिंग
तरण आदर्श ने पठान को बॉक्स ऑफिस सुनामी लोडिंग कहते हुए बताया है कि PVR में पठान के 51,000 टिकट बिक चुके हैं, जबकि आईनॉक्स ने 38,500 टिकट बेचे हैं। वहीं सिनेपॉलिस में 27,500 टिकट बिके हैं। तरण के मुताबिक यह आंकड़े गुरुवार (19 जनवरी) रात 11 बजे तक के हैं और 20 जनवरी से इसकी एडवांस बुकिंग और तेजी से बढ़ेगी।शाहरुख खान की पठान की एडवांस बुकिंग शुरू

लगभग 10000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी फिल्म
‘पठान’ 25 जनवरी को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। ये फिल्म हिंदी में लगभग 4500 स्क्रीन पर रिलीज होगी, वहीं तमिल और तेलुगु की स्क्रीन्स मिलाकर ये लगभग 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।शाहरुख खान की पठान की एडवांस बुकिंग शुरू

पठान से चार साल बाद कमबैक कर रहे हैं शाहरुख
शाहरुख खान पठान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर बतौर लीड चार साल बाद वापसी कर रहे हैं। वो आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इन चार सालों में उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रॉकेट्री’ जैसी फिल्मों में कैमियो किया था। बतौर लीड वो पठान से धमाकेदार कमबैक करने जा रहे हैं। फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ है। फिल्म के मीडिया राइट्स तकरीबन 100 करोड़ में बेचे गए हैं।शाहरुख खान की पठान की एडवांस बुकिंग शुरू