विराट कोहली ने 50 के नोट के किए टुकड़े, उड़ा कर लगे नाचने, फिर जमकर हुई पिटाई

विराट कोहली ने 50 के नोट के किए टुकड़े

विराट कोहली ने 50 के नोट के किए टुकड़े: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अक्सर इंटरव्यूज में अपने बचपन और जिंदगी से जुड़े पुराने किस्से शेयर करते रहते हैं. विराट कोहली एक बार अपने बचपन का मजेदार किस्सा शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी जमकर पिटाई हुई थी. विराट कोहली की यह पिटाई उनके नाचने के शौक के कारण हुई थी.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का डांस प्रेम किसी से छिपा नहीं है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली के कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिनमें वह अक्सर डांस करते हुए नजर आते हैं. क्रिकेट के मैदान से भी अक्सर विराट कोहली के डांस के वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. विराट अक्सर इंटरव्यूज में भी डांस प्रेम और पंजाबी म्यूजिक के प्रति अपने क्रेज के बारे में बताते रहते हैं. विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक बार अपने डांस प्रेम की वजह से पड़ी मार के बारे में भी मजेदार किस्सा सुनाया था.

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

विराट कोहली ने फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री के साथ इंस्टाग्राम चैट के दौरान अपने बचपन के एक किस्से का जिक्र किया था. विराट कोहली ने बताया था कि उन्हें बचपन में यह बात बहुत फेसिनेट करती थी कि लोग शादियों में नोट उड़ाते हैं और फिर डांस करते हैं. विराट को यह बात बहुत अच्छी और मजेदार लगती थी. ऐसे में उन्होंने भी एक बार नोट उड़ाकर डांस कर दिया, जिसके बाद उनकी जमकर पिटाई हुई थी.

ये भी पढ़े :-  सूर्यकुमार यादव की शतकीय आतिशी पारी, न्यूज़ीलैंड को 192 रनों का लक्ष्य

विराट कोहली ने बताया था, ”शादियों में कई लोग डांस करते हुए नोट उड़ाते हैं और फिर उड़ते हुए नोटों के बीच डांस करने लग जाते हैं. यह मुझे बड़ा अच्छा लगता था. एक बार हमारे घर कुछ मेहमान आए तो मम्मी ने मुझे 50 रुपये का नोट दिया और कुछ सामान बाजार से लाने के लिए कहा. मैं बाहर आया. घर के नीचे जाकर मुझे पता नहीं क्या हुआ. मैंने उस नोट के टुकड़े किए और हवा में उड़ा दिए. उसके बाद उड़ते हुए नोटों के टुकड़ों के नीचे डांस करने लगा.”

विराट कोहली ने आगे कहा, ”उस वक्त 50 रुपये का नोट भी काफी बड़ा होता था. बहुत वैल्यू होती थी उसकी. अब नोट तो गया और सामान भी नहीं आया तो घर जाने की टेंशन हो गई. घर जाकर क्या कहूंगा. मम्मी पूछेगी कि सामान क्यों नहीं लाए तो क्या कहूंगा. लेकिन जब घर जाकर मां को सारी बात बताई तो उसके बाद मेरी पिटाई हुई.”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *