IND vs SL: फ्लावर नहीं फायर है… लगातार दूसरा शतक, विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

India vs Sri Lanka 1st Odi: : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना हर बल्लेबाज के बस की बात नहीं, लेकिन विराट तो विराट हैं।
 

हाइलाइट्स

  • विराट कोहली ने भारतीय सरजमीं पर ठोका 20वां शतक
  • महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड बराबर
  • गुवाहाटी वनडे में श्रीलंका के खिलाफ बनाए 87 गेंदों में 113 रन

 

Contents

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

गुवाहाटी: विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय में शानदार शतक जड़ा। यह श्रीलंका के खिलाफ उनकी नौवीं तो वनडे करियर की 45वीं सेंचुरी थी। 80 गेंदों में आए इस शतक के साथ विराट कोहली ने महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, भारतीय सरजमीं पर मास्टर-ब्लास्टर के नाम 20 शतक थे। अब किंग कोहली भी उनके बराबर आकर खड़े हो गए हैं। सचिन ने घर में खेले गए 164 मैच में 20 शतक लगाए थे जबकि कोहली ने 102 मैच में यह कीर्तिमान स्थापित किया।विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

ये भी पढ़े :-  T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम मिली, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का 'फैसला'

वनडे में सर्वाधिक शतक

  • सचिन तेंदुलकर – 49 (452 पारी)
  • विराट कोहली – 45 (257 पारी)

87 गेंदों में 113 रन

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत आज जबरदस्त रही। कप्तान रोहित शर्मा ने 83 रन बनाए। शुभमन गिल के बल्ले से 70 रन निकले। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी हुई। इस जबरदस्त नींव पर विराट ने अपने शतक का मीनार बनाया। चीकू पहली गेंद से लय में नजर आ रहे थे। 12 चौके और एक छक्के वाली पारी में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को दो-दो जीवनदान भी मिले। 52 और 81 रन के आसपास उनके कैच छोड़े गए।विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

लगातार दूसरा वनडे शतक

पूर्व भारतीय कप्तान ने पिछले साल के अंत में बांग्लादेश दौरे में वनडे फॉर्मेट में शतकों का सूखा खत्म किया था। नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए उन्होंने 99 गेंद में 114 रन कूटे थे। वह शतक 1214 दिन के बाद आया था। उस सेंचुरी से पूर्व भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे रिकी पोटिंग को इंटरनेशनल शतक के मामले में पछाड़ा था।विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

73वां इंटरनेशनल शतक

इंटरनेशनल सर्किट यानी टेस्ट,वनडे और टी-20 मिलाकर यह विराट कोहली के बल्ले से आया कुल 73वां शतक है। एक्टिव प्लेयर्स में कोई उनके आस-पास भी नहीं हैं। मगर ओवरऑल लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं, जिन्होंने अपने सुनहरे करियर में 100 इंटरनेशनल शतक जमाए हैं। वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो अब सचिन-विराट में सिर्फ 5 शतक का ही फासला रह गया है। विराट की यह 45वीं सेंचुरी है तो तेंदुलकर ने अपने करियर में 49 एकदिवसीय शतक बनाए हैं।विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

ये भी पढ़े :-  WPL 2023: शेफाली वर्मा ने मचाया कोहराम, 28 गेंदों में ठोके 76 रन, 7.1 ओवर में जीत दिलाकर बनाया ये रिकॉर्ड

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *