ATM se loan कैसे लें? मिलेगा 15 लाख तक का Urgent Loan
अब आप ATM से Loan ले सकते हैं. आप देश के किसी भी हिस्से में हो, पैसे की जरूरत आवश्यकता पड़ने पर आप नजदीकी ATM Machine से Loan Apply कर सकते हैं. ATM द्वारा आपको तुरंत, बिना किसी कागजी कार्यवाही के लोन प्रदान कर दिया जाएगा. यह एक नई विधि है जिसका प्रयोग बैंकों द्वारा किया जा रहा है. इससे ना केवल ग्राहकों को Bank Loan लेने में आसानी होगी बल्कि बैंक में लोन लेने वालों की बढ़ती संख्या को भी कम किया जा सकता है जिस से भी नजदीकी ATM से Loan ले सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार आप कुछ चुनिंदा Bank के ग्राहक होने के बाद उनके ATM से लगभग ₹1500000 तक का लोन तुरंत ले सकते हैं. इसके लिए आपको हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा ताकि आप तक प्रत्येक सूचना सही तरीके से पहुंचे.मिलेगा 15 लाख तक का Urgent Loan
ATM से लोन किन बैंकों द्वारा लिया जा सकता है
अभी तक सभी बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को यह सुविधा (ATM Personal Loan) नहीं दी गई है. लेकिन कुछ बैंकों ने शुरुआत कर दी है. यदि आप इन बैंक के ग्राहक हैं या अपने इन बैंक में अपना अकाउंट खुला रखा है, ऐसे में आप भी नजदीकी एटीएम से लोन ले सकते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि किस प्रकार आप निम्नलिखित बैंक के ग्राहक होने के बाद लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिन बैंकों द्वारा एटीएम के माध्यम से अपने ग्राहकों को लोन दिया जा रहा है उनके नाम निम्नलिखित हैं:मिलेगा 15 लाख तक का Urgent Loan
- SBI ATM LOAN
- ICICI ATM Loan
- HDFC ATM Loan
इसके अतिरिक्त और अन्य कई कॉपरेटिव बैंक भी हैं और राष्ट्रीय बैंक भी है जो अपने ग्राहकों को लोन प्रदान कर रही हैं. आप इसके लिए अपने बैंक के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से एटीएम लोन लेने के संबंध में प्रश्न कर सकते हैं.
ATM se loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता
निम्नलिखित व्यक्ति ही ATM से LOAN के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन का ब्योरा इस प्रकार है:
- ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 21 से 55 वर्ष के बीच है.
- ऐसे व्यक्ति जिनका बैंक के साथ संबंध अच्छा है.
- जो व्यक्ति मासिक वेतन के लिए नौकरी करते हैं उनको लोन मिलना आसान है.मिलेगा 15 लाख तक का Urgent Loan
- निजी कार्य करने वाले व्यक्ति भी लोन ले सकते हैं. इसके लिए बैंक के कर्मचारियों द्वारा उनकी बैंक संबंधी क्रियाकलाप और लेन-देन का ब्योरा देखा जाता है.
- केवल वही व्यक्ति आवेदन कर सकता है जो किसी निश्चित बैंक का सदस्य हो.
- आवेदन करने के लिए आपके पास DEBT कार्ड या ATM कार्ड होना चाहिए.मिलेगा 15 लाख तक का Urgent Loan
- आवेदक का मोबाइल नंबर बैंक के साथ पंजीकृत होना चाहिए.
- इसके अतिरिक्त अलग-अलग बैंकों द्वारा कुछ विशेष नियम और शर्तें होती हैं जिनका पालन करना आवश्यक है.

ATM से लोन लेने की विधि
यहां हमने आपको निचे बैंक से लोन लेने की विधिया बताई हैं:
ICICI बैंक से ATM loan लेने की विधि
- सबसे पहले आप अपने ICICI ATM Card लेकर नजदीकी बैंक में जाएं और कार्ड का प्रयोग करके एटीएम का एक्सेस करें.
- इसके बाद आपको अपना PIN नंबर डालना होता है.
- अब आपके सामने बैंकिंग की विभिन्न सेवाएं दिखेंगी जहां आपको PERSONAL LOAN का ऑप्शन भी दिखाई देगा. आपको इस पर क्लिक करना हैमिलेगा 15 लाख तक का Urgent Loan
- इसके बाद आप स्क्रीन पर दिखाई गई नियम और शर्तों को जरूर पढ़ें और OK कर दें.मिलेगा 15 लाख तक का Urgent Loan
- अब आपको जितने भी राशि की जरूरत है उसको लिखें. याद रहे एटीएम से लोन लेने की अधिकतम राशि ₹1500000 है.
- इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर पर बैंक के कर्मचारियों द्वारा एक वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरेंगे. यहां आपको आपकी योग्यता और बैंक के नियम और शर्तों के बारे में बताया जाएगा.
- कर्मचारियों द्वारा verification कर लेने के बाद आपके खाते में Loan की रकम bank द्वारा transfer कर दी जाएगी,
SBI bank से ATM Loan लेने की विधि
- सबसे पहले आप atm कब प्रयोग करके नजदीकी sbi atm के अंदर atm एक्सेस करें.मिलेगा 15 लाख तक का Urgent Loan
- इसके बाद आप अपना निजी pin कोड डालें.
- अब आपके सामने बैंकिंग सुविधाएं दिखाई देंगी जहां आपको पर्सनल लोन की सुविधा भी दिखाई देगी.
- इसके बाद आप इस पर क्लिक कर दें और स्क्रीन पर दिखाए गए दिशा निर्देशों का पालन करें.मिलेगा 15 लाख तक का Urgent Loan
- अंततः कर्मचारियों द्वारा मोबाइल नंबर के माध्यम से वेरिफिकेशन कर लेने के पश्चात आपको लोन अदा कर दिया जाएगा
यह लोन आपके बैंक में आएगा आप इसका प्रयोग अपने कार्य को पूरा करने के लिए कर सकते हैं.
HDFC bank द्वारा ATM Loan लेने की विधि
- अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग करके आप SBI की ATM Machine से स्वाइप अप करें.
- इसके बाद आप अपना पिन नंबर डालें.
- अब पर्सनल लोन के लिंक पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद बैंक द्वारा आपके खाते से संबंधित जानकारियां मांगी जाएंगी जिन्हें आपको प्रदान करना है.
- इसके बाद आप सेलेक्ट कर दें और कार्ड निकाल दे.
- बाद में आपके पास कर्मचारियों द्वारा वेरिफिकेशन के लिए कॉल करी जाएगी.
- कर्मचारियों को दी गई जानकारियों के आधार पर वह यह निर्णय लेंगे कि आपको Loan दिया जाना चाहिए या नहीं.
एक बार अप्रूवल मिल जाने के बाद आपके खाते में लोन की राशि अदा कर दी जाएगी जिसका प्रयोग आप अपना कार्य को पूरा करने के लिए कर सकते हैं. इस विधि में आपको थोड़ा टाइम लग सकता है. ATM द्वारा अप्लाई करने के बाद आप अपने घर भी जा सकते हैं जहां से आपको कॉल के माध्यम से सभी जानकारियां कर्मचारियों को बता देनी है.मिलेगा 15 लाख तक का Urgent Loan
ATM लोन लेते समय ध्यान रखने वाली सावधानियां
कृपया लोन लेते समय निम्नलिखित नियम और शर्तों को ध्यान में रखें:
- आप जिस बैंक से लोन ले रहे हैं उसका ब्याज दर जरूर देखें. अधिकतर बैंक ATM के माध्यम से लोन लेने पर 11% से 20% तक का ब्याज दर वसूलती है. यह एक बड़ी रकम है
- इसके अतिरिक्त बैंक द्वारा Security amount के तौर पर भी आपके लोन से कुछ भाग काट लिया जाता है.
- आप यह भी जानकारी लें कि आपके पर कितना प्रतिशत GST वसूली जाएगी.