बल्ले पर धोनी का नाम लिखकर खेली यूपी वॉरियर्स की बैटर: यूपी वॉरियर्स की बैटर Kiran navgire अपने बल्ले पर धोनी का नाम लिखकर खेलने उतरीं। किरण ने 43 गेंदों में 53 रन की पारी खेली।
WPL 2023: WPL यानी विमेंस प्रीमियर की शुरुआत हो गई है। रविवार को यूपी वॉरियर्स ने रोमांच मैच में एक गेंद शेष रहते गुजरात जाएंट्स को तीन विकेट से हरा दिया। मैच में यूपी की प्लेयर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यूपी वॉरियर्स की बैटर किरण नवगिरे अपने बल्ले पर धोनी का नाम लिखकर खेलने उतरीं। किरण ने 43 गेंदों में 53 रन की पारी खेली।
बैट के लिए स्पोंसर नहीं मिला
दरअसल, किरण नवगिरे को अपने बैट के लिए स्पोंसर नहीं मिला। नवगिरे ने इस वजह से अपने बल्ले पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिख कर बल्लेबाजी करने उतरी। नवगिरे ने 43 बॉल में 53 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
किरण नवगिरे धोनी को अपना आदर्श मानती हैं। सोशल मीडिया पर धोनी का फोटो लगा रखा है। WPL शुरू होने से पहले जियो सिनेमा से बात करते हुए किरण नवगिरे ने कहा था कि मैंने धोनी को देखने के बाद ही क्रिकेट खेला शुरू किया। जब धोनी ने 2011 में भारत को वर्ल्ड कप जिताया, तब से मैंने उन्हें ही फॉलो किया है।
अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर चुकीं हैं किरण
किरण नवगिरे घरेलू क्रिकेट में नगालैंड का प्रतिनिधित्व करती हैं। अंतरराष्ट्रीय करियर में किरण छह टी20 मुकाबले भी खेल चुकी हैं। विमेंस प्रीमियर लीग से पहले किरण पिछले साल तक भारत में हुए विमेंस टी20 चैलेंज भी खेल चुकी हैं। बता दें कि मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए हरलीन देओल के 46 रन की पारी की मदद से 169/6 का स्कोर बनाया। जवाब में यूपी ने किरण नवगिरे (53) और ग्रेस हैरिस (59*) की पारियों की बदौलत 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।