बकरी चराने वाली लड़की ने लगाए ऐसे चौके-छक्के, वायरल वीडियो देख बोले- ‘यही है लेडी 360°’
टैलेंट तो हर किसी में होता है लेकिन कम ही लोगों का टैलेंट जमाने के सामने आ पाता है. सोशल मीडियाके इस दौर में अपने टैलेंट को दुनिया के सामने पहुंचाना पहले की तुलना में आसान हो गया है. आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे टैलेंट के कुछ एक वीडियोज (Social Media Viral Videos) देखने को मिल ही जाते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की क्रिकेट खेलती नजर आ रही है. खास बात है कि लड़की ऐसे-ऐसे शॉट मार रही है कि लोग उसे लेडी 360° तक बता रहे हैं.
वीडियो राजस्थान के बाड़मेर से सामने आया है. यहां के शिव शेरपुरा कानासर गांव की रहने बकरी चराने वाली लड़की ने लगाए ऐसे चौके-छक्के वाली मूमल मेहर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. मूमल 8वीं क्लास में पढ़ती हैं. घर की हालत खराब है और इस कारण बकरियां भी चराती हैं. मूमल के टैलेंट पर लोग फिदा हो गए हैं. लोग इसे जमकर रीशेयर कर रहे हैं. वीडियो में रेत का मैदान है. यहां कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं. लड़की के शॉट देखकर हर कोई हैरान है. कई बड़े लोगों ने भी वीडियो शेयर किया है. पहले आप भी ये वीडियो देखिए…
बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी, दिल्ली महिला आयोग अध्यक्षा स्वाति मालीवाल, बीजेपी सांसद पीपी चौधरी ने भी वीडियो शेयर किया है.
भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मूमल सूर्यकुमार यादव की फैन हैं. वे रोज 3-4 घंटे सूर्य कुमार की बैटिंग देखती हैं. लोग कह रहे हैं कि टैलेंट हो तो छिपता नहीं है. लोगों को तो मूमल का टैलेंट काफी पसंद आ रहा है और वे उनके आगे बढ़ने की बात कर रहे हैं. कह रहे हैं कि ऐसी ही प्रतिभाओं पर सरकारों को ध्यान देना चाहिए और इन्हें आगे बढ़ाना चाहिए.
वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.