नगर निगम चुनाव:बैठकों का दौर शुरू, लोगों को अपना सिंबल याद दिलाने निकले उम्मीदवार

भागलपुर में 28 दिसंबर काे हाेगा मतदान, 30 काे हाेगी मतगणना - Dainik Bhaskar

राज्य निर्वाचन आयाेग की ओर से नगर निकाय चुनाव की औपचारिक घाेषणा के साथ ही शहर में एक बार फिर से राजनीतिक सरगर्मी तेज हाे गई है। नगर निगम के 51 वार्डाें के पार्षदाें के लिए 212 उम्मीदवार मैदान में हैं। मेयर पद के लिए नाै और डिप्टी मेयर के लिए 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। ये सब एक बार फिर से माेहल्लाें में जाकर लाेगाें के साथ बैठक करने लगे हैं। लाेगाें काे चुनाव की तारीख और अपना चुनाव चिह्न याद कराने लगे हैं।

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

उम्मीदवार के घर के आगे फिर से दरबार लगने लगा है। हालांकि अब तक वे पूरी तरह से आश्वस्त नजर नहीं आ रहे हैं कि घाेषणा के मुताबिक तय तारीख काे चुनाव हाे ही जाएगा। कारण यह है कि मामला सुप्रीम काेर्ट भी पहुंच गया है। राज्य सरकार की ओर से गठित अतिपिछड़ा वर्ग आयाेग की वैधता की जांच सुप्रीम काेर्ट करेगा। इसके लिए दाे जनवरी काे सुनवाई हाेने की संभावना है। इस कारण से उम्मीदवाराें में अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

राज्य निर्वाचन आयाेग की ओर से चुनाव की घाेषणा के अनुसार दाे चरणाें में मतदान हाेना है। पहले चरण के तहत 18 दिसंबर काे मतदान और 20 दिसंबर काे मतगणना हाेगी। जबकि दूसरे चरण के तहत 28 दिसंबर काे मतदान और 30 दिसंबर काे मतगणना हाेगी। इसमें पहले से तय प्रत्याशी, सिंबल और आरक्षण के हिसाब से ही चुनाव हाेना है। भागलपुर नगर निगम में भी दूसरे चरण में चुनाव हाेने हैं। इसके लिए प्रत्याशी के साथ अब प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी तेज कर दी गई है।नगर निगम चुनाव

ये भी पढ़े :-  Bihar Weather Update: अगले 24 घंटे हैं मुश्किल, पटना समेत 9 जिलों में मौसम विभाग का 'कोल्ड डे का अलर्ट'

एक बार फिर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सभी काेषांगाें के नाेडल पदाधिकारी काे सारी तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके लिए डीएम की ओर से सभी काेषांगाें काे पत्र भेजे गए हैं। इसकाे लेकर शनिवार काे सभी काेषांगाें के नाेडल पदाधिकारी के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की जाएगी। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है।नगर निगम चुनाव

साेशल मीडिया में उम्मीदवाराें की सक्रियता बढ़ी

जिले में एक नगर निगम, दाे नगर परिषद और नगर पंचायत में चुनाव हाेना है। जहां चुनाव टलने के बाद वीरानी छाई रहती थी, अब वहां फिर से जमघट लगने हैं। पार्षद के उम्मीदवार भी माेहल्ले में संपर्क साधने लगे हैं। जबकि मेयर व डिप्टी मेयर के उम्मीदवार साेशल मीडिया में सक्रिय हाे गए हैं।नगर निगम चुनाव

एक बार फिर कुछ लाेगाें में छाई निराशा

पिछली बार चुनाव टलने के बाद कई ऐसे भी लाेग थे, जिन लाेगाें में उम्मीद जगी थी कि शायद अब उन्हें चुनाव लड़ने का माैका मिलेगा। इनमें ऐसे लाेग शामिल हैं, जाे लंबे समय से चुनाव की तैयारी में जुटे थे।नगर निगम चुनाव लेकिन अब जबकि दाेबारा से राज्य निर्वाचन आयाेग ने चुनाव की घाेषणा कर दी ताे फिर से वे लाेग निराश हाे गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *