Watch: तीसरे वनडे मैच में उमरान मलिक ने ‘चौंकाया’, इतनी तेज रफ्तार से गेंद फेंककर बैटर को किया आउट

IND vs NZ 3rd ODI Umran Malik: भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 47.3 ओवर में 219 रन ही बना सकी थी. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 51 रन और श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए. इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया.

Watch: तीसरे वनडे मैच में उमरान मलिक ने 'चौंकाया', इतनी तेज रफ्तार से गेंद फेंककर बैटर को किया आउट

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

IND vs NZ 3rd ODI Umran Malik: भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 47.3 ओवर में 219 रन ही बना सकी थी. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 51 रन और श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए. इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के ओपनरों ने कमाल की बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए कुल 97 रन की साझेदारी की. फिन एलेन (Umran Malik to Finn Allen) और डेवॉन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रन 16.3 ओवर में ही बटोर लिए थे. लेकिन इसके तुरंत बाद उमरान मलिक ने फिन एलेन को अपनी शॉर्ट गेंद पर चकमा देकर आउट किया. जिस गेंद पर एलेन को उमरान ने आउट किया उसकी गति 141.5 kmph की रफ्तार वाली थी. एलेन का कैच सूर्यकुमार यादव ने लपका था. तीसरे वनडे मैच में उमरान मलिक ने ‘चौंकाया’

ये भी पढ़े :-  WPL 2023 RCB vs GG: पहली जीत दर्ज करने गुजरात के खिलाफ उतरेगी स्मृति मंधाना की टीम

दरअसल, उमरान तेज गेंद फेंकने में माहिर हैं लेकिन उन्होंने इस बार केवल 141.5 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर बैटर को आउट कर दिया. यहां पर एलेन को लगा कि उनकी गेंद तेज गति से फेंकी गई होगी, लेकिन कीवी ओपनर गेंद की गति से चकमा खा गए और शॉर्ट गेंद पर कवर के ऊपर से खेलने के चक्कर में टाइमिंग मिस कर बैठे और ने एक शानदार कैच लेकर एलेन की पारी का अंत कर दिया. तीसरे वनडे मैच में उमरान मलिक ने ‘चौंकाया’

हालांकि उमरान की यह गेंद कोई खतरनाक नहीं थी लेकिन एलेन का विकेट गिरना भारत के लिए अच्छी बात रही. वैसे, न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर में बारिश आ गई और मैच को रोकना पड़ा. तीसरे वनडे मैच में उमरान मलिक ने ‘चौंकाया’

उमरान मलिक को वनडे में मिला डेब्यू का मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उमरान मलिक को वनडे में डेब्यू का मौका मिला था. अपने करियर के पहले वनडे मैच में उमरान ने 2 विकेट लिए थे. वैसे, दूसरा वनडे मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था. पहले वनडे मैच को कीवी टीम जीतने में सफल रही थी.तीसरे वनडे मैच में उमरान मलिक ने ‘चौंकाया’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *