टीम के हारते ही संजू सैमसन पर क्या बोल गए

भारतीय टीम के हारते ही संजू सैमसन पर क्या बोल गए कप्तान शिखर धवन?

भारतीय टीम के हारते ही संजू सैमसन पर क्या बोल गए कप्तान शिखर धवन?

विलियमसन ने भी अपनी बात रखी है.
Team India. Photo: AP

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

संजू सैमसन. भारत और न्यूज़ीलैंड सीरीज़ में वो नाम जो सिर्फ एक मुकाबला खेलकर सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा छाए रहे. संजू को सीरीज़ के छह मुकाबलों में सिर्फ एक मौका मिला. इस पर टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. धवन ही नहीं विरोधी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भी इस पर बात की है.टीम के हारते ही संजू सैमसन पर क्या बोल गए

धवन ने सीरीज़ के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में शतक बनाया है. ऐसे में उन्हें बैक करना बनता था. धवन ने कहा,

‘मुश्किल कुछ नहीं है…जैसे ऋषभ है, उसने इंग्लैंड में वनडे खेला है. वहां पर उसका 100 था, ऐसे में उसके बाद जिस प्लेयर ने 100 बनाया है, उसे बैक किया जाता है. हर एक चीज़ उसका बड़ा पहलू देखकर की जाती है. अगर कोई भी मैच विनर प्लेयर है, तो उसे बैक करना ही है. क्योंकि बहुत सारी चीज़ों का आंकलन करने के बाद ही फैसले लिए जाते हैं.’

धवन ने आगे संजू सैमसन की भी तारीफ़ की. उन्होंने कहा,टीम के हारते ही संजू सैमसन पर क्या बोल गए

ये भी पढ़े :-  IND vs SL 3rd ODI: रोहित-विराट का ब्रोमांस, कोहली ने पुल खेल उड़ाया छक्का, देखने लायक है कप्तान की खुशी

‘हां, संजू सैमसन बड़ा अच्छा कर रहा है. वो अपनी जगह…उसको जितने मौके मिले हैं, उसने अच्छा किया है. लेकिन कई बार अच्छा करने के बाद भी आपको इंतज़ार करना पड़ता है, क्योंकि पहले वाले प्लेयर ने काफी अच्छा किया होता है. और उसकी जो स्किल है, हमें पता है वो मैच विनर है. ऐसे में उस खिलाड़ी को उस वक्त सहारे की ज़रूरत होती है, जो अच्छा नहीं करता. तो उस प्लेयर को वो सहारा दिया जाता है.’

धवन के अलावा केन विलियमसन ने भी भारतीय टीम की तारीफ़ की. विलियमसन ने कहा,टीम के हारते ही संजू सैमसन पर क्या बोल गए

‘भारतीय टीम बहुत प्रतिभावान है, ऐसे में मुझे लगता है कि कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ियों को चुनना सबसे मुश्किल फैसला होता है. कई बार ये बहुत मुश्किल होता है लेकिन आप ये जानते हैं कि आप जिस किसी को भी टीम में चुनेंगे वो सुपर टैलेंटिड होगा. ये मैंने भारतीय खिलाड़ियों के साथ खेलकर जाना है.’

संजू सैमसन के फैन्स न्यूज़ीलैंड सीरीज़ में उन्हें पूरे मौके नहीं मिलने से निराश हैं. निराशा की एक वजह ये भी है कि उन्हें बांग्लादेश दौरे पर भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. अब देखना होगा संजू किस तरह से भारतीय टीम में वापसी कर पाते हैं.टीम के हारते ही संजू सैमसन पर क्या बोल गए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *