चेहरे की झाइयों से छिन गया है स्किन का ग्लो तो लगाएं रात के समय यह तेल, Pigmentation हो जाएगी दूर

Pigmentation Home Remedies: यहां एक ऐसे तेल का जिक्र किया जा रहा है जिसे घर पर ही तैयार किया जा सकता है. यह तेल चेहरे से झाइयों के धब्बे हटाने में कारगर साबित हो सकता है.

चेहरे की झाइयों से छिन गया है स्किन का ग्लो तो लगाएं रात के समय यह तेल, Pigmentation हो जाएगी दूर 

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

Skin Care: झाइयां स्किन पर मेलानिन जमा होने से नजर आने लगती हैं. धूप से स्किन को हुए डैमेज, एजिंग, जेनेटिक्स, हार्मोन या फिर नुकसान पहुंचाने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने पर झाइयों (Pigmentation) की दिक्कत हो सकती है. यह एक ऐसी त्वचा संबंधी दिक्कत है जिससे बहुत सी महिलाएं जूझती हैं. यहां ऐसे तेल के बारे में बताया जा रहा है जिसे घर पर बनाकर लगाया जा सकता है. इस तेल का असर त्वचा से झाइयों समेत अन्य दाग-धब्बे हटाने में भी नजर आता है. चेहरे की झाइयों से छिन गया है स्किन का ग्लो तो

ये भी पढ़े :-  Gold Price Update: सातवें आसमान से सोना गिरा धड़ाम, जानें कितना हुआ सस्ता

झाइयां दूर करने के लिए तेल | Oil To Reduce Pigmentation 

चेहरे से झाइयां दूर करने के लिए आपको बादाम के तेल (Almond Oil) के साथ ही विटामिन ई कैप्सूल की जरूरत होगी. कई स्टडीज में सामने आया है कि विटामिन ई (Vitamin E) पिग्मेंटेशन को कम करने में असरदार है. ऐसे में इस दिक्कत को दूर करने के लिए एक कटोरी में बादाम का तेल लें. इसमें एक विटामिन ई की कैप्सूल मिला लें. अच्छे से मिक्स करने के बाद इस तेल को रात के समय चेहरे पर लगाएं और रातभर लगाकर रखें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस नुस्खे को अपनाएं. आपको असर नजर आने लगेगा. चेहरे की झाइयों से छिन गया है स्किन का ग्लो तो

 

ये नुस्खे भी आएंगे काम

  • झाइयां हटाने के लिए बादाम के तेल के अलावा भी कुछ नुस्खे अच्छा असर दिखाते हैं. खीरे के रस को भी चेहरे पर लगाया जा सकता है. इसे लगाने के कुछ देर बाद ही चेहरा धो लें.
  • झाइयों को दूर करने में आलू का रस अच्छा असर दिखाते हैं. इसके लिए आलू घिसकर उसे निचौड़ें और रूई से झाइयों पर लगाएं. 10 से 15 मिनट रखने के बाद चेहरा साफ पानी से धो लें. चेहरे की झाइयों से छिन गया है स्किन का ग्लो तो
  • पपीता (Papaya) भी झाइयों को कम करने में असरदार है. इसे लगाने के लिए पके पपीते का गूदा लेकर चेहरे पर लगाएं. इसे हल्के हाथ से मतले हुए छुड़ा लें. यह स्किन को एक्सफोलिएट करने में असरदार है.
  • ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. इससे स्किन को पर्याप्त हाइड्रेशन मिलता है जिससे झाइयों या दाग-धब्बों की दिक्कत कम होती है.
ये भी पढ़े :-  Satta king disawar , Gali Result , Satta King , Satta trick today सट्टा किंग ।। 2022

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *