कभी शाहरुख से मिलने को बेकरार थे अल्लू अर्जुन, DDLJ पर भावुक पोस्ट लिखा था

कभी शाहरुख से मिलने को बेकरार थे अल्लू अर्जुन: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ 2021 में रिलीज हुई. इस फिल्म ने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया. इसके डायलॉग और गाने रील में खून चले. पॉप कल्चर का हिस्सा बन गए. उनकी इस सफलता को हिंदी में भी भुनाने की बात चल रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ‘जवान’ को अपनी पहली हिंदी फिल्म बना सकते हैं. एटली इस फिल्म को बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. पीपिंग मून के के मुताबिक अल्लू को फिल्म में एक अहम किरदार ऑफर किया गया. 12 फरवरी को उन्हें कहानी सुनाई गई. अल्लू उसे लेकर उत्साहित थे. लेकिन उन्होंने अभी तक हामी नहीं भरी है. हालांकि एटली को लगता है कि अल्लू फिल्म को हां कर ही देंगे. अल्लू अर्जुन अगर मान जाते हैं तो वो फिल्म में कैमियो करेंगे. एटली इस रोल के लिए A लिस्ट एक्टर को लेना चाहते थे, जो इससे पहले कभी शाहरुख के साथ नहीं दिखा हो.

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

कभी शाहरुख से मिलने को बेकरार थे अल्लू अर्जुन

कैसे समय बदलता है! कभी अल्लू चाहते थे कि वो शाहरुख से जल्द मिलें. आज उनके साथ काम करने की बात चल रही है. दरअसल जब से ये खबर आई है कि अल्लू शाहरुख की फिल्म में काम कर सकते हैं, उनके और शाहरुख के कनेक्शन्स ट्रेस किए जाने लगे हैं. हमने भी कुछ ट्रेस किया. हमें शाहरुख और अल्लू के दो वीडियो मिले.

ये भी पढ़े :-  Bihar Board Exam : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सभी केंद्रों को मिलेंगे डाटा रहित ओएमआर जाने, आवश्यक सूचना

बैकड्रॉप में शाहरुख की फिल्म ‘ज़ीरो’ का पोस्टर है. उनसे ABN Entertainment की रिपोर्टर पूछती है:

हाल ही में अल्लू अर्जुन ने ट्वीट किया कि वो आपके बहुत बड़े फैन हैं. आप उनके लिए क्या कहेंगे?

शाहरुख प्यारा-सा जवाब देते हैं.

अल्लू आई लव यू. मैं एक दिन ज़रूर आऊंगा, तुम्हारे साथ टाइम स्पेंड करूंगा. अल्लू बहुत स्वीट हैं. बहुत अच्छे हैं. खूब टैलेंटेड हैं.

अल्लू अर्जुन शाहरुख के बड़े फैन हैं. खासकर उनकी फिल्म DDLJ के. 2018 में उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट की थी. इसमें DDLJ की तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था:

तुझे देखा तो ये जाना सनम…मैंने अपनी ज़िंदगी का सबसे जादुई पल तब जिया, जब 1995 में ये फिल्म (DDLJ) देखी. मैंने 23 साल बाद ये दोबारा देखी. वैसा ही जादू और प्रेम महसूस किया. DDLJ मेरी लाइफ का हाइएस्ट सिनेमैटिक मोमेंट तब भी था, अब भी है और आगे भी रहेगा.

अल्लू अर्जुन ने तीन साल पहले बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में भी शाहरुख प्रेम और DDLJ के बारे में बात की थी. उनसे जर्नलिस्ट फरीदून शाहरुख के बारे में पूछते हैं. अल्लू झट से कहते हैं:

सर हम कब मिलेंगे? मैं उनसे किसी रोज़ मिलना चाहता हूं.

वो आगे DDLJ के बारे में पूछे जाने पर कहते हैं:

DDLJ मेरी फेवरेट फिल्म है. मैंने इसे कई बार देखा है. आज भी मैं जब इसे देखता हूं, वही जादू महसूस करता हूं.

अल्लू इस इन्टरव्यू में एक फैन बॉय की तरह की बिहेव करते नज़र आ रहे हैं. सोचिए शाहरुख से मिलने की मंशा रखने वाला ऐक्टर, अब उनके साथ काम कर सकता है. एक फ़िल्म आपकी किस्मत कैसे बदल सकती है, ‘पुष्पा’ उसका जीता-जागता उदाहरण है. अब देखना है अल्लू और शाहरुख को एक साथ देखने की फैन्स की ख्वाहिश पूरी होती है या नहीं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *