ऑटो एक्सपो में शाहरुख ने गुनगुनाया DDLJ का गाना:सिग्नेचर पोज भी देते नजर आए, इवेंट में बोले- फ्री में घर ले जाना चाहता हूं गाड़ी

ग्रेटर नोएडा में एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो शुरू हो गया है। शाहरुख खान शो के पहले दिन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे। शाहरुख इस ऑटो एक्सपो में हुंडई की इलेक्ट्रिक SUV आयनिक-5 को लॉन्च करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने DDLJ का गाना ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ गुनगुनाया।ऑटो एक्सपो में शाहरुख ने गुनगुनाया DDLJ का गाना

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

यही नहीं, शाहरुख ने अपना आइकॉनिक सिग्नेचर पोज भी दिया। शाहरुख ने अभी 10 जनवरी को पठान का ट्रेलर लॉन्च किया है। पठान शाहरुख की मच अवेटेड फिल्म है। इस फिल्म के साथ वो करीब चार साल बतौर लीड एक्टर वापसी कर रहे हैं।

फ्री में घर ले जाना चाहता हूं गाड़ी – शाहरुख

शाहरुख ने इस इवेंट में कहा- ‘मैं कंपनी के लोगों से अनुरोध करूंगा कि वो ऐसी नीति बनाए कि मैं जब भी कोई गाड़ी लॉन्च करने दिल्ली आऊं तो ये गाड़ी फ्री में ले कर घर जाऊं।’ शाहरुख खान मोटर कंपनी हुंडई के ब्रांड एंबेसडर हैं। इसी सिलसिले में वो ऑटो एक्सपो में भाग लेने इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान वो DDLJ का गाना तुझे देखा तो ये जाना सनम गुनगुनाते दिखे। शाहरुख के इस जेस्चर से वहां मौजूद पब्लिक ने इस मोमेंट को काफी एन्जॉय किया।

ये भी पढ़े :-  Holi 2023: आखिर क्यों मनाया जाता है होली का त्योहार? जानिए क्या है इसके पीछे की पौराणिक कथाएं और मान्यता

ऑटो एक्सपो में शाहरुख ने गुनगुनाया DDLJ का गाना

 - Dainik Bhaskar

गाना गाने के बाद उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि ये काफी ज्यादा रोमांटिक है।’ शाहरुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं वो काफी संख्या में इसे शेयर कर रहे हैं।

ऑटो एक्सपो में शाहरुख ने गुनगुनाया DDLJ का गाना

 - Dainik Bhaskar

पॉवर पैक्ड एक्शन से भरपूर है पठान का ट्रेलर

शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान का ट्रेलर 10 जनवरी सुबह सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक साथ रिलीज किया गया। ट्रेलर में शाहरुख और जॉन अब्राहम का जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिला है। फिल्म में वो एक सोल्जर बने हैं, जो आतंकी ग्रुप के हमले से देश को बचाएगा।

ऑटो एक्सपो में शाहरुख ने गुनगुनाया DDLJ का गाना

 - Dainik Bhaskar

जॉन अब्राहम विलेन के रोल में हैं, जो भारत पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं। इस लड़ाई में शाहरुख खान को दीपिका पादुकोण का साथ मिलता है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस शाहरुख के डायलॉग को खूब पसंद कर रहे हैं, जो है ‘पठान तो आएगा…साथ में पटाखे भी लाएगा..।’

सेंसर बोर्ड ने फिल्म के 10 सीन को बदला

बढ़ते विवादों को देखते हुए कुछ दिन पहले सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इस फिल्म के 10 सीन को बदलने को कहा था। इसके अलावा कुछ डायलॉग्स को भी चेंज करने को कहा था। फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हो गई थी। ये फिल्म का हला गाना था जिसे रिलीज किया गया था, लेकिन रिलीज के बाद से ही ये गाना विवादों में फंस गया।ऑटो एक्सपो में शाहरुख ने गुनगुनाया DDLJ का गाना

ये भी पढ़े :-  मात्र 1593 रुपये में घर ले जाएं EV Scooter, सिंगल चार्ज में चलता है 120 किमी

दरअसल गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। ऐसे में कई हिंदू संगठनों ने दीपिका के ड्रेस को लेकर आपत्ति जताई है। विरोध करने वालों का कहना है कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर बेशरम रंग के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं जो कि काफी आपत्तिजनक है।

25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

पठान में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ये स्पाई थ्रिलर फिल्म है। यशराज फिल्म्स इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और वॉर जैसी स्पाई थ्रिलर मूवी बना चुके हैं।ऑटो एक्सपो में शाहरुख ने गुनगुनाया DDLJ का गाना

अब इस लिस्ट में पठान का नाम भी जुड़ने वाला है। पठान 25 जनवरी, को थिएटर्स में रिलीज होगी।

 - Dainik Bhaskar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *