एक बिहार सौ पे भारी: ‘वायरल सिंगर’ अमरजीत के लिए सोनू सूद बने मसीहा, फिल्म ‘फतेह’ में दिया गाने का मौका

Amarjeet Jaykar: बिहार के वायरल सिंगर अमरजीत का कहना है कि उन्हें एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी फिल्म फतेह में गाने का मौका दिया है।

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

एक बिहार सौ पे भारी

Ek Bihar Sau Pe Bhari (एक बिहार सौ पे भारी) : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ, जो हर तरफ छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक लड़के का है। इस वीडियो में लड़के की सुरीली आवाज को सुनकर लोग इसके दीवाने हो गए हैं।

ये वायरल वीडियो बिहार के एक लड़के का है, जिसमें लड़का ‘दिल दे दिया है’ गाना गाते हुए नजर आ रहा है। अब अमरजीत जयकर का कहना है कि उन्हें एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी फिल्म फतेह में गाने का मौका दिया है।

सोनू सूद ने किया था ट्विट 

बता दें कि अमरजीत के इस वीडियो को देखकर एक्टर सोनू सूद से लेकर एक्ट्रेस नीतू चंद्रा श्रीवास्तव तक ने उसकी तारीफ की है। साथ ही अमरजीत के इस वायरल वीडियो को देखकर अभिनेता सोनू सूद ने लिखा है कि ‘एक बिहारी, सौ पे भारी (Ek Bihar Sau Pe Bhari)।’

ये भी पढ़े :-  क्या है मनीष कश्यप की गिरफ्तारी का सच? ट्वीट पर बिहार पुलिस बोली- फिर से केस दर्ज करते हैं

बिहार का ये बच्चा वायरल है- फिल्ममेकर विनोद कापड़ी

एक बिहार सौ पे भारी, इसके साथ ही 21 फरवरी को अभिनेत्री नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने भी वीडियो साझा करते हुए ट्विट किया और लिखा कि यह लड़का कौन है? शानदार। कृपया मेरे साथ इसका नंबर साझा करें। साथ ही फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी कमेंट किया- बिहार का ये बच्चा वायरल है।

यूजर भी कर रहे कमेंट

साथ ही @SonuNigamSingh नाम के एक यूजर ने लिखा कि मुंबई में ऑटो-ट्यून लगाकर गाने वाले तो हजारों मिलेंगे लेकिन अपनी असली आवाज से जो मन मोह ले, वही असली गायक होता है। भाई का नाम अमरजीत जयकर है और वे मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। ऐसे टेलेंट की कद्र होनी चाहिए। एक बिहार सौ पे भारी

आईएएस ने भी की तारीफ

इसके साथ ही आईएएस अविनीश शरण ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि- प्रतिभा हर जगह है, अद्भुत। पत्रकार समीर अब्बास लिखते हैं कि ”बिहार के इस लड़के ने अपने सुरों से दिल जीत लिया, क्या सुरीली आवाज़ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *