इस ग्वालिन को देखने खटाल जाते हैं लोग, दूध दुहने का है यूनिक तरीका, बिकिनी पहन उठाती है गोबर

इस ग्वालिन को देखने खटाल जाते हैं लोग

इस ग्वालिन को देखने खटाल जाते हैं लोग: आपने अपने घर के आसपास की खटाल में दूध दुहना तो देखा ही होगा. ग्वाले लुंगी पहने और तौलिया लपेटकर दूध दुहते नजर आ जाते हैं. अगर महिला दूध दुह रही है तो आपको वो साड़ी में नज़र आ जाएंगी. लेकिन क्या आपने कभी बिकिनी पहनी ग्वालिन देखी है? नहीं देखी होगी न…

कोई भी काम बड़ा-छोटा नहीं होता. ये बात आपने कई बार सुनी होगी. आज के समय में अगर आपके पास टैलेंट है, तो किसी भी काम में आप अच्छा-खासा मुनाफ़ा कमा सकते हैं. पहले के समय में जहां खेती-बाड़ी या पोल्ट्री का बिजनेस कम पढ़े-लिखे लोगों का माना जाता था. लेकिन आज ये सारे काम बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ग्वालिन की खूब चर्चा हो रही है. इस ग्वालिन को दूध दुहते हुए देखने के लिए कई लोग आते हैं.

हमारे WhatsApp Group मे जुड़े👉 Join Now

हमारे Telegram Group मे जुड़े👉 Join Now

गायों से भरे खटाल में ये लड़की अपनी यूनिक यूनिफॉर्म में आती है. जी हां, इसकी यूनिफॉर्म बिकिनी है, जिसमें इसे काम करते हुए देखने के लिए कई लोग आते हैं. हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर @itsthatkiwigirll नाम से मौजूद एक लड़की की. इसे अपनी गायों के साथ बिकिनी में काम करने में काफी मजा आता है. इस मेहनती लड़की की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसे देखने के बाद लोग भी हैरान हैं.

सुबह से शाम करती है काम

इस लड़की ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो डाला. उसमें लड़की ने उन लोगों को तगड़ा जवाब दिया, जिनके मुताबिक़, वो सिर्फ फैशन के लिए फार्म में जाकर तस्वीरें खिंचवाती है. उसने कहा कि सुबह से शाम तक वो खटाल में काम करती है. गायों को चारा देने से लेकर बीमार जानवरों की सेवा भी करती है. साथ ही गायों का दूध भी दुहती है. ये खटाल कोई रैंप साइट नहीं होता. यहां कीचड़ और गोबर के बीच काम करना पड़ता है.

milkwoman

यूं दुहती है गायों का दूध

ऐसी होती है यूनिफॉर्म

दिनभर कीचड़ में काम करने से उसके पैरों में सूजन भी हो जाती है. इस वजह से उसे पूरे दिन रबर बूट्स पहने रहना पड़ता है. इसके कारण उसके पैरों में दर्द होने लगता है. साथ ही वो बिकिनी पहनकर गायों के पास काम करना पसंद करती है. उसके मुताबिक़, लंबे कपड़े कभी कीचड़ में गंदे तो कभी कोई और समस्या हो जाती है. बिकिनी में उसे काफी आराम महसूस होता है. साथ ही उसने बताया कि जब लोगों को पता चलता है कि वो एक ग्वालिन है तो लोग उसे अवॉयड करने लगते हैं. लेकिन जब उसे देखते हैं, तो उनका इंट्रेस्ट जाग जाता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *