अग्निपथ योजना के तहत इंडियन नेवी में युवतियों को ऐसे मिलेगी नौकरी

जो लड़कियां अग्निवीर नेवी में शामिल होकर देश की सेवा का जज्बा रखती हैं उनके लिए यह जान लेना जरूरी है कि वह इसमें कैसे चयनित हो सकती हैं।
अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीरों की भर्ती की जाती है। इंडियन नेवी में अग्निवीर भर्ती के तहत 20 प्रतिशत सीटें युवतियों के लिए आरक्षित रहती हैं। जो लड़कियां अग्निवीर नेवी में शामिल होकर देश की सेवा का जज्बा रखती हैं उनके लिए यह जान लेना जरूरी है कि वह इसमें कैसे चयनित हो सकती हैं। इसके लिए उम्र क्या हो और योग्यता क्या होनी चाहिए।अग्निपथ योजना के तहत इंडियन नेवी में युवतियों को
इंडियन नेवी में लड़कियों के लिए मापदंड
इंडियन नेवी की अग्निवीर भर्ती के लिए युवतियों के लिए जो मापदण्ड निर्धारित किए गए हैं उसें युवती की उम्र साढ़े 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि उसे हाईस्कूल पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उन्हें अनमैरिड होना जरूरी है। जबकि युवती की हाइट 152 इंच यानी 4 फीट 11 इंच होनी चाहिए। हालांकि भर्ती में लड़कियों के लिए हाइट में छूट भी दी है।अग्निपथ योजना के तहत इंडियन नेवी में युवतियों को
इंडियन नेवी में लड़कियों की चयन प्रक्रिया
इंडियन नेवी में शामिल होने के लिए महिला अभ्यर्थियों को रिटन एग्जाम के साथ ही फिजिकल टेस्ट देना पड़ता है। रिटन एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें 30 मिनट में हल करना पड़ता है। जिसमें मैथ्स, साइंस और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल शामिल रहते हैं। रिटन एग्जाम में उत्तीर्ण होने वाली अग्निवीर युवतियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। टेस्ट के दौरान उन्हें 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी पड़ती है और 15 उठक-बैठक व 10 सिटअप्स भी शामिल हैं। रिटन एग्जाम व फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद ही युवतियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। जिसके बाद ही फाइनल सिलेक्शन कर पोस्टिंग दी जाती है।अग्निपथ योजना के तहत इंडियन नेवी में युवतियों को
नेवी में महिला अग्निवीरों की सैलरी व सुविधाएं
महिला अग्निवीरों को इंडियन नेवी में नौकरी पाने के बाद प्रथम वर्ष 30 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी। जबकि दूसरे वर्ष हर माह 40 हजार रुपए दिए जाएंगे। तीसरे वर्ष में 36 हजार 500 और चौथे वर्ष में 40 हजार रुपए सैलरी प्रदान की जाती है। नौकरी के दौरान महिला अग्निवीरों को 48 लाख का गैर अंशदायी जीवन बीमार दिया जाएगा। आर्मी अस्पताल में मेडिकल सुविधाएं और कैंटीन सुविधा भी युवतियों को प्रदान की जाती हैं। नौकरी के दौरान यदि महिला अग्निवीर की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को एकमुश्त 44 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।अग्निपथ योजना के तहत इंडियन नेवी में युवतियों को